डेंजर स्पॉट को चिन्हित कर लगाए जा रहे बोर्ड, वाहन चालकों को…- भारत संपर्क
डेंजर स्पॉट को चिन्हित कर लगाए जा रहे बोर्ड, वाहन चालकों को किया जा रहा सावधान
कोरबा। अलग-अलग कारण से हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और उनके ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। कटघोरा पुलिस ने एक अभियान इसके लिए शुरू किया है। इसके अंतर्गत डेंजर स्पॉट को चिन्हित करने के साथ वहां वाहन चालकों को सावधान करने वाले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। कटघोरा पुलिस के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस अभियान की शुरुआत की गई है और इसके पीछे एक अच्छे उद्देश्य को हमने शामिल किया है। महसूस किया गया कि बीते कुछ दिनों में ऐसे कुछ स्पॉट है जहां पर बार-बार दुर्घटना हुई। इन घटनाओं में या तो मौत हुई या फिर लोग घायल हुए। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर पुलिस ने अपनी भूमिका पर ध्यान दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि डेंजर स्पॉट की पहचान करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में डिवाइडर के आसपास चेतावनी देने वाली सूचना लगाई गई है। रेडियम युक्त फ्लैक्स लगाए जाने से दिन और रात दोनों समय गाड़ी ड्राइव करने वालों को आसानी से दिखाई देंगे और वह संभल कर गाडिय़ां चलाएंगे। पुलिस ने बताया कि ओवर स्पीडिंग, ड्रिंकिंग ड्राइव के साथ-साथ बाइक पर तीन सवारी चलने के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ पेनल्टी वसूल की जा रही है। इस अभियान को हमने लगातार चलने का निर्णय लिया है।