शनिवार को शनिचरी बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाने चला अभियान — भारत संपर्क
बिलासपुर शनिचरी बाजार रोड पर रोज-रोज लगने वाले जाम को देखकर एक बार फिर से निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते ने कार्रवाई की। इस दौरान रोड पर चबूतरा बनाकर दुकान सजाने वालों के चबूतरे तोड़े गए, तो वही लाल बहादुर शास्त्री स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगकर बने दुकानों को भी हटाया गया। यहां रोड डिवाइडर हटाने के बावजूद सड़क के बीच में वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इस वजह से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहनों को जप्त किया गया । वहीं बाजार की सड़क पर अतिक्रमण किया गया है, कई दुकानों के चबूतरे बना लिए गए हैं, जिन्हें तोड़ दिया गया।
कार्रवाई के दौरान तीन दुकानदारों के चबूतरे बुलडोजर से उखाड़ दिए गए । निगम की टीम ने रोड पर खड़ी 10 बाइक और स्कूटी जप्त कर उसका चालान काटा। मछली बाजार के आसपास भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई ।यहां सड़क चौड़ीकरण के नाम पर डिवाइडर हटाया गया था लेकिन फिर भी स्थिति नहीं सुधरी। एक तो सड़क पर ही वाहन पार्क हो रहे हैं दूसरे सड़क पर ही सामान रखकर व्यापार किया जा रहा है। शनिवार की कार्यवाही के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां दोबारा अतिक्रमण नहीं होगा।
Post Views: 2