निजी कंपनी के कर्मी की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी…- भारत संपर्क
निजी कंपनी के कर्मी की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। एसईसीएल के खदान में नियोजित निजी कंपनी के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार गेवरा दीपका में निजी कंपनी नियोजित है। जिसमें बाहर से आकर लोग काम कर रहे है। उसी में बाराद्वार शक्ति निवासी छेन बिहारी वाशु नाम का युवक एमटीके पद पर पिछले 5- 6 सालों से काम कर रहा था। जिसकी लाश मंगलवार की तडक़े सुबह देखी गई। लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने रंजिशवश उसकी हत्या की है। मामले की सूचना दीपका पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। जिसमें मृतक की पहचान छेन बिहारी वाशु के रूप में की गई। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है।