किसी और की कर रहे थे पिटाई, रास्ते में अंजान छात्र मिल गए तो…- भारत संपर्क

0
किसी और की कर रहे थे पिटाई, रास्ते में अंजान छात्र मिल गए तो…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

ऐसा लग रहा है कि बिलासपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। किसी अराजक शहर की तरह यहां रात में निकलना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गया है। कब कौन आकर क्या कर जाए इसकी गारंटी नहीं है। खास कर बिलासपुर में अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद अटल आवास के क्षेत्र बेहद खतरनाक हो चुके हैं। एक बार फिर अटल आवास के आसपास रहने वाले बदमाशों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह सब कुछ किसी को नहीं पता चलता अगर वहां सीसीटीवी कैमरे ना लगे होते ।

यह घटना मंगलवार रात की है। गीतांजलि सिटी में रहने वाले प्रदीप कुमार सूर्यवंशी अपने दोस्तों के साथ सब स्टेशन के पास खड़े थे । इस दौरान मोहल्ले के गुंडे बदमाश आपस में मारपीट कर रहे थे, जिसे ये इग्नोर कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक घायल युवक जान बचाकर छात्रों की ओर आया और भाग गया। उसका पीछा करते हुए बदमाश पहुंचे और छात्रों से पूछा कि घायल किस तरफ गया है। जब छात्रों ने अनभिज्ञता जाताई तो बदमाशों ने उन्हे ही पीटना शुरू कर दिया। गौरव राज चौहान और उसके साथियों ने छात्रों को बेल्ट, रॉड, लाठी और पत्थर से खूब पीटा। संयोग से यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह तस्वीर बता रही है कि शहर में गुंडागर्दी चरम पर है और बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है । हर रात घर से बाहर निकलने वाले आम लोगों के साथ इसी तरह मारपीट , गुंडागर्दी और लूटपाट की जा रही है। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क