बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी यात्री ट्रेन में लग गई…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी यात्री ट्रेन में लग गई…- भारत संपर्क




बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी यात्री ट्रेन में लग गई आग – S Bharat News























आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में उसे वक्त अचानक हलचल तेज हो गई जब प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इकोनॉमिक कोच एम वन से धुंआ उठता दिखा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कोरबा के लिए सुबह 8:05 पर रवाना होने वाली ट्रेन के एक बोगी में दरअसल आग लग गई थी । आग धीरे-धीरे फैलती हुई सीट तक पहुंच गई, जिस कारण से धुंआ उठता दिखा। आननफानन में रेलवे कर्मचारियों ने इस कोच को मुख्य गाड़ी से सुरक्षित अलग किया । इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया आरंभ हुई। कुछ देर की कोशिश में आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में कोच के दो स्लॉट के 12 बर्थ आग से प्रभावित हुए है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी हुई है। राहत की बात यह है कि उस वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन में आग कैसे लग गई ? क्या इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है या फिर यह आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। फिलहाल जीआरपी को मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विभागीय जांच भी आरंभ कर दी गई है । रेलवे ने इस बात पर संतोष जाहिर किया है कि आगजनी की घटना बड़ी ना हो पाई और इससे जान माल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर रेलवे अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है ।बताया गया की आगजनी के बाद प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर नियत समय 8:05 पर ट्रेन को बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना कर दिया गया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग| Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI… – भारत संपर्क| बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क