भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोसाबाड़ी मंडल क्षेत्र में…- भारत संपर्क

0

भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोसाबाड़ी मंडल क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

कोरबा। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज 22 सितंबर को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान भाजपा कोसाबाड़ी मंडल द्वारा चलाया गया। डेंगू की बीमारी फैल रही है जिसे देखते हुए केमिकल युक्त, दवाई युक्त धुए का छिड़काव सामुदायिक भवनों में, गलियों में, नालियों में बस्तियों में, किया गया इस दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं।जिन्होंने स्वयं अपने हाथ में फागिंग मशीन को लेकर धुएं का छिड़काव किया। वही उन्होंने अपने कहा स्वच्छता में ही देवता का निवास होता है और स्वच्छ परिवेश में लोगो के अच्छे स्वास्थ की कामना की जाती है, लेकिन कोरबा नगर निगम के महापौर ने अपने घर की जागीर समझ बैठे है और कोरबा की जनता के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है और मच्छरों से अभी बीमारियां फैल रही हैं कोरबा नगर निगम में फॉगिंग मशीन बड़ी संख्या में है लेकिन उपयोग नही किया जा रहा है पैसे की बर्बादी करते हुए उसे क्रय भी किया गया। लेकिन सारी मशीन कंडम स्थिति में गैरेज में कबाड़ में पड़ी हुई है।नगर निगम में निष्क्रिय महापौर बैठे हैं जिनको लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है बार-बार फॉगिंग मशीन की मांग करने पर भी धुएं का छिड़काव जब महापौर ने नही कराया ,तब भाजपा कोसाबाड़ी मंडल और उसके पदाधिकारी ने यह बीड़ा स्वयं उठाया। वही इस दौरान लक्ष्मण श्रीवास, राजेश सोनी, मैनेजर दास महंत, विकास मिश्रा, जय राम मिश्रा, विनय कुमार दुबे, रामेश्वर यादव, अंबिका साहू, सुशीला लोनिया, दिनेश तिवारी के माता जी एवं वार्ड के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बालों और स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी नहीं वरदान से कम, इस तरह करें…| बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क| नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क