भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोसाबाड़ी मंडल क्षेत्र में…- भारत संपर्क

0

भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोसाबाड़ी मंडल क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

कोरबा। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज 22 सितंबर को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान भाजपा कोसाबाड़ी मंडल द्वारा चलाया गया। डेंगू की बीमारी फैल रही है जिसे देखते हुए केमिकल युक्त, दवाई युक्त धुए का छिड़काव सामुदायिक भवनों में, गलियों में, नालियों में बस्तियों में, किया गया इस दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं।जिन्होंने स्वयं अपने हाथ में फागिंग मशीन को लेकर धुएं का छिड़काव किया। वही उन्होंने अपने कहा स्वच्छता में ही देवता का निवास होता है और स्वच्छ परिवेश में लोगो के अच्छे स्वास्थ की कामना की जाती है, लेकिन कोरबा नगर निगम के महापौर ने अपने घर की जागीर समझ बैठे है और कोरबा की जनता के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है और मच्छरों से अभी बीमारियां फैल रही हैं कोरबा नगर निगम में फॉगिंग मशीन बड़ी संख्या में है लेकिन उपयोग नही किया जा रहा है पैसे की बर्बादी करते हुए उसे क्रय भी किया गया। लेकिन सारी मशीन कंडम स्थिति में गैरेज में कबाड़ में पड़ी हुई है।नगर निगम में निष्क्रिय महापौर बैठे हैं जिनको लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है बार-बार फॉगिंग मशीन की मांग करने पर भी धुएं का छिड़काव जब महापौर ने नही कराया ,तब भाजपा कोसाबाड़ी मंडल और उसके पदाधिकारी ने यह बीड़ा स्वयं उठाया। वही इस दौरान लक्ष्मण श्रीवास, राजेश सोनी, मैनेजर दास महंत, विकास मिश्रा, जय राम मिश्रा, विनय कुमार दुबे, रामेश्वर यादव, अंबिका साहू, सुशीला लोनिया, दिनेश तिवारी के माता जी एवं वार्ड के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: गांजा की तस्करी करते दो महिला सहित 3 गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिस फिल्म को कहा जा रहा था ‘रांझणा’ का सीक्वल, क्या उसमें धनुष के साथ तृप्ति… – भारत संपर्क| MP: गया से मिट्टी लाए, कैदियों से कराया तर्पण… ऐसे हुआ जेल में श्राद्ध – भारत संपर्क| UP: बरेली के नौशाद और आमान ने नाम बदले, 30 से ज्यादा लड़कियों को बनाया शिका… – भारत संपर्क| बिजली ऑफिस से आया फोन और बैंक खाते से गायब हो गए पैसे… ये है फ्रॉड का नया…