शहर में जहां मिल रही खाली जगह टांग रहे बैनर, पोस्टर, लगाने…- भारत संपर्क

0

शहर में जहां मिल रही खाली जगह टांग रहे बैनर, पोस्टर, लगाने की आपाधापी में धराशायी हो रहे फ्लैक्स

कोरबा। गुरूवार की टीपी नगर चौक के रेलवे क्रांसिंग के किनारे बाउंड्रीवॉल के भीतर बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाने के बाद एक फ्लैक्स धराशायी हो गया। यह तो गनीमत रही कि जिस वक्त इस होर्डिंग ने साथ छोड़ा और बांस रेल पटरियों तक पहुंच गया, उस दौरान मालगाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था। जानकारी मिलने के तत्काल बाद संबंधित ने यहां पहुंचकर बांस बल्ली खोलकर फ्लैक्स को हटाया। शहर में नजारा है कि भाजपा के युवा नेता को प्रदेश में जिम्मेदारी मिलने पर समर्थक उनका भी अभिनंदन करने के लिए शहर को फ्लैक्स से पाट दिए हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी जिला व शहर में प्रवेश करने जा रही है। इसके लिए महज 72 घंटे शेष रहे गए हैं। राहुल गांधी के आगमन और रोड-शो की तैयारी में जहां संगठन पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है तो वहीं शहर को ओर से छोर तक राहुलमय करने की कवायद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। अब आलम यह है कि पूरा शहर पोस्टर और बैनर से पटने वाला है। एक तरह से पोस्टर वार छिड़ गया है। दो अलग-अलग दलों के समर्थकों द्वारा अपने-अपने नेता का पोस्टर लगाने के लिए जगह ढूंढ-ढूंढ कर उसे पैक किया जा रहा है। कुल मिलाकर न्याय यात्रा से पहले शहर व जिले में राजनीति गर्म हो गई है। राहुल गांधी एक ओर संगठन को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूप में सामने लाकर पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के लोकसभा क्षेत्र से भी यह यात्रा गुजर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क