राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़, 30 जुलाई 2025/ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें देशभर के 644 सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर रायगढ़ जिले से शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ को सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाने में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों का सतत् मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होता रहा। संस्था की प्राचार्य श्रीमती रूबी सज्जू वर्गीस ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों तथा पालकों को देते हुए उनके सहयोग के लिए सराहना व्यक्त की।

 

विद्यालय में लाइव प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थियों ने देखा कार्यक्रम

 

भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय परिसर में किया गया, जिसे शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, मिडिल स्कूल (हिंदी माध्यम) अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, अंग्रेजी माध्यम की श्रीमती नेहा देवांगन, शिक्षकों, पालकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक देखा। इस अवसर पर सभी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir khan: जिनके सबसे बड़े फैन हैं आमिर खान, कभी उनकी ही एक्टिंग पर उठा दिए थे… – भारत संपर्क| पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क| पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…| Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क