सिनेमुड मल्टीप्लेक्स में द लाईट ए जर्नी विदिन मूवी शो का हुआ…- भारत संपर्क
सिनेमुड मल्टीप्लेक्स में द लाईट ए जर्नी विदिन मूवी शो का हुआ प्रसारण, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर राजकिशोर सहित अन्य ने देखी फिल्म
कोरबा।।ब्रम्हाकुमारी संस्था के संस्थापक पिता प्रजापिता ब्रम्हा बाबा के जीवन को दर्शाने वाली एनिमेटेड फिल्म दी लाईट मूवी का भव्य शुभारंभ सिटी सेंटर मॉल के सिनेमुड मल्टीप्लेक्स में किया गया। स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा शो के कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन, सेशन जज संघपुष्पा भतपहरी, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एन केशरी, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, डॉ नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंत्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि इस फिल्म के माध्यम से परमपिता परमात्मा को दिखाया जा रहा है। निश्चित रूप से आज भी ब्रम्हा बाबा हमारे सम्मुख हैं और उनका आशीर्वाद सदैव हमको मिलता रहेगा। महापौर ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फिल्म कल्याणकारी प्रेरणादायी है। सेशन जज संघपुष्पा भतपहरी ने फिल्म को लेकर कहा इसमें पवित्रता और सच्चाई के बारे में बताया गया है। खास तौर पर स्कूली शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा का सप्ताह में एक दिन क्लास कराई जाए तो निश्चित ही बच्चों का इससे कल्याण होगा, इससे अपराध में भी कमी आएगी। वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव फिल्म देखने के बाद अपने भाव व्यक्त करते कहा कि चंद लोगों से शुरू हुई है संस्था अगर लाखों लोगों तक पहुंची है तो इसके पीछे जो त्याग व तपस्या बाबा की थी इसको अनुभव करने का अवसर मुझे मुझे मिला यह मेरे लिए सुखद पल है। साथ ही इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉ नागेंद्र शर्मा व अन्य अन्य आयुर्वेदिक डॉक्टर फिल्म देखने पहुंचे। सिंधी समाज के अध्यक्ष किशनचंद दावड़ा, गोमुखी सेवा धाम की अध्यक्ष इंदु शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था की सहसंचालिका ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी ने सार रूप से सक्ती से फिल्म देखने आए मीडिया के लोगों को जानकारी दी कि सक्ती सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी तुलसी दीदी, अधिवक्ता चितरंजय पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। लगभग हजारों से ज्यादा की संख्या में लोगों ने इस फिल्म को देखा और काफी सराहा है। अब तो इस फि़ल्म के सेकंड पार्ट का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है।