खस्ता हाल में गो फर्स्ट को खरीदने की तैयारी कर रही…- भारत संपर्क

0
खस्ता हाल में गो फर्स्ट को खरीदने की तैयारी कर रही…- भारत संपर्क
खस्ता हाल में गो फर्स्ट को खरीदने की तैयारी कर रही…- भारत संपर्क
खस्ता हाल में गो फर्स्ट को खरीदने की तैयारी कर रही स्पाइसजेट, सामने आई पूरी सच्चाई

कॉन्सेप्ट इमेज.

स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ मिलकर दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई है. स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सिंह ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में गो फर्स्ट के लिए बोली जमा की है. हालांकि इस रिलीज में बिजी बी एयरवेज के बारे में कोई भी डिटेल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बिजी बी एयरवेज का गठन 29 अप्रैल, 2017 को दिल्ली में किया गया था और इसके पास एक लाख रुपए की पेड अप कैपिटल है.

खुद स्पाइसजेट संकट से जूझ रहा

सिंह ने यह बोली ऐसे समय लगाई है, जब खुद स्पाइसजेट संकट से उबरने के लिए फंड जुटाने की कोशिशों और छंटनी कर लागत घटाने में लगी हुई है. इस बीच शरजाह स्थित स्काई वन एफजेडई ने भी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाने की सूचना दी है. गंभीर वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट ने पिछले साल मई में उड़ानें बंद कर दी थीं और वह इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है. इसी क्रम में उसके लिए बोलियां लगाई जा रही हैं.

स्पाइसजेट ने कहा कि नई एयरलाइन के लिए परिचालन भागीदार के तौर पर स्पाइसजेट की भूमिका जरूरी कर्मचारी, सेवाएं और उद्योग विशेषज्ञता मुहैया कराने की है. इस सहयोग से दोनों एयरलाइंस के बीच तालमेल पैदा होने की उम्मीद है, जिससे लागत प्रबंधन में सुधार, रेवेन्यू वृद्धि और बाजार में मजबूत स्थिति पैदा होगी.

ये भी पढ़ें

गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं MD सिंह ने कहा है कि गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ करीबी तालमेल में काम करने के लिए दोबारा खड़ा किया जा सकता है और इससे दोनों को ही लाभ होगा. सिंह ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रतिष्ठित स्लॉट, अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकार और 100 से अधिक एयरबस नियो विमानों के ऑर्डर के साथ गो फर्स्ट यात्रियों के बीच एक विश्वसनीय और मूल्यवान ब्रांड है.

स्पाइसजेट का शेयर उछला

इस बीच, बोली लगाने की खबर सामने आने के बाद स्पाइसजेट का शेयर बीएसई में 11.28 प्रतिशत उछलकर 70.81 रुपए पर पहुंच गया. स्पाइसजेट ने यह बोली लगाकर कारोबार को नए सिरे से व्यवस्थित करने के संकेत दिए हैं. वित्तीय समस्याओं और कानूनी उलझनों में फंसी स्पाइसजेट 744 करोड़ रुपए का वित्त जुटा चुकी है और उसने 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है.

इस बीच, गो फर्स्ट के लिए एक और दावेदार के तौर पर सामने आई स्काई वन के चेयरमैन जयदीप मीरचंदानी ने कहा कि अब बोली की जांच-पड़ताल के दूसरे चरण का इंतजार है. उन्होंने विमानन क्षेत्र में अपने अनुभव को देखते हुए इस अधिग्रहण का भरोसा जताया. इसके पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अफ्रीका स्थित सैफ्रिक इन्वेस्टमेंट्स भी गो फर्स्ट को खरीदने के लिए इच्छुक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क