विद्युत कंपनी के संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर…- भारत संपर्क

0

विद्युत कंपनी के संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर आंदोलन करेगा कर्मचारी संघ-महासंघ

कोरबा। विद्युत कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के साथ एक अहम बैठक विद्युत कंपनी परिसर तिफरा बिलासपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें विद्युत कंपनी में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के अलावा पुरानी पेंशन बहाली योजना, तकनीकी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता दिए जाने, आईटीआई योग्यताधारी सभी कर्मियों को टीए/टीडी के पद पर नियुक्त करने एवं सभी कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश जारी करने सहित विभिन्न मांगों के पूर्ति किये जाने हेतु महासंघ के द्वारा शीघ्र ही आंदोलन की नोटिस दिया जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस महासंघ के विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु कंपनी प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुआ, जिसमें अधिकांश मांगो को पूर्ति किये महासंघ को आश्वस्त किया गया था। महासंघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि कंपनी प्रबंधन के द्वारा उक्त मांगो का समय पर निराकरण नही गया, तो महासंघ के पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगी। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, छतीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री नवरतन बरेठ, उपाध्यक्ष मनीष क्षत्री, प्रदेश मंत्री संतोष शर्मा, प्रमोद कुर्रे व अमर साहू मौजूद थे, वही सविंदा कर्मचारियों की ओर से उनके संगठन के महामंत्री कमलेश भारद्वाज सहित कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, दुर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…