सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और भाजपा को टारगेट करते हुए…- भारत संपर्क

सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और भारतीय जनता पार्टी को टारगेट कर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की शिकायत हिंदूवादी संगठनों ने सिविल लाइन थाने में की है , जिनका आरोप है कि बिलासपुर निवासी सूर्या कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री को भगवान श्री राम और गृह मंत्री अमित शाह को लक्ष्मण के रूप में दर्शाया गया है, जिनके बीच माता सीता के स्थान पर एक नग्न स्त्री का चित्रण किया गया है। इस चित्र का इस्तेमाल मणिपुर की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को टारगेट करते हुए किया गया है लेकिन इसमें जिस तरह से प्रतीक रूप में राम लक्ष्मण सीता का इस्तेमाल किया गया है इससे हिंदूवादी भड़क गए।

उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सूर्य कश्यप द्वारा इससे पहले भी हिंदू धर्म को टारगेट करते हुए इसी तरह के कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं । उसका इरादा ही अपनी राजनीतिक पार्टी के समर्थन में भाजपा और हिंदू भावनाओं को आहत करना है। इसकी शिकायत लेकर मुकेश सिंह परिहार ,प्रिंस वर्मा ,अभिषेक सिंह ,अभिषेक गौतम , रवि कश्यप, भोला साहू ,अरुण कश्यप, राजा पांडे और अन्य लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सभा में व्यस्त होने के कारण थाने में प्रभारी उपलब्ध नहीं थे इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं हो सका। विरोध करने वालों ने सूर्य कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।