उड़ान योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को शामिल करने केंद्र को पत्र लिखने के लिए…- Bharat Sampark

0
उड़ान योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को शामिल करने केंद्र को पत्र लिखने के लिए…- Bharat Sampark

एयरपोर्ट विकास कार्य की गति
बढ़ाने निर्देश देने की मांग

बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना का लाभ दिलाने केंद्र सरकार को पत्र लिखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।। साथ ही समिति ने मुख्यमंत्री से बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता डीजीसीए के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु आवशयक निर्देश अधिकारिओ को देने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की उड़ान 5.0 योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को योजना से बाहर कर दिया गया है । इसके लिए एएआई ने उड़ान योजना के मापदंडो में फेरबदल कर एक एयरपोर्ट पर सप्ताह में 7 से अधिक लैंडिंग टेकऑफ होने पर एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड” श्रेणी से बाहर कर दिया है। बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल ८ लैंडिंग टेकऑफ है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है।क्षकेवल एक फ्लाइट संचालन के आधार पर किसी भी एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड ” ही माना जाना चाहिए। इस योजना में शामिल होने से विधिन्न हवाई मार्गो पर उड़ान को वीजीएफ सब्सिडी भी दी जा रही है। इसी कारण निजी एयरलाइन कम्पनिया जिस एयरपोर्ट और हवाई मार्ग को उड़ान योजना में सुविधा मिल रही हो उस मार्ग पर ही विमान संचालन को प्राथमिकता देती हैं। बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर हवाई मार्गो को उड़ान 5.0 योजना के लिए अधिसूचित होने से एयर लाइन कम्पनियां फ्लाइट संचालन के लिए बिडिंग कर सकें।

इसके साथ ही समिति ने बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो की गति धीमी होने और गुणवत्ता सम्बन्धी सवाल उठने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की कि वे विमानन और पी डब्लू डी विभाग के अधिकारिओ को आवश्यक निर्देश भी दें।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में सर्वश्री चित्रकांत श्रीवास, राकेश शर्मा, अनिल गुलहरे, तिरुपति नाथ यादव, रशीद बख्श, रविंद्र सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह, नरेश यादव, अकील अली, संतोष पीपलवा, कमल सिंह ठाकुर, डॉ. प्रदीप राही, समीर अहमद, चंद्र प्रकाश जायसवाल, आनंद वर्मा, डॉ. बसंत पहारे, यतीश गोयल, किशोरी लाल गुप्ता, रवि बनर्जी, शाहबाज़ अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बदलता कुनकुरी,संवरता कुनकुरी:- कुनकुरी की प्यास बुझाने मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत…- भारत संपर्क| IPL 2025: धोनी बने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही आफत? – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार्तिक आर्यन की इस फिल्म से कटा श्रीलीला का पत्ता! डेब्यू में FLOP होने वाली… – भारत संपर्क