रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 5.40 लाख की ठगी करने वाले…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने वाले पति पत्नी पकड़े गए हैं । उमरिया निवासी डोमन कुमार राजपूत की मुलाकात भागलपुर निवासी रूपेश कुमार रजक से हुई थी, जो फिलहाल खरसिया में रहता है। डोंगरगढ़ जाने के दौरान डोमन और रुपेश के बीच परिचय हुआ तो रूपेश ने खुद को लोको पायलट और खरसिया में पदस्थ होना बताया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और एक दूसरे के घर भी आना जाना होने लगा। बातचीत के दौरान डोमन ने रूपेश को बताया कि उसने रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरा है जिसकी परीक्षा होने वाली है, जिस पर रूपेश ने उसे यह भरोसा दिलाया कि उसका रेलवे के बड़े-बड़े अधिकारियों से संपर्क है और डीआरएम और जीएम से कहकर वह डोमेन की नौकरी रेलवे में लगा सकता है, लेकिन इसके लिए ₹6 लाख की जरूरत पड़ेगी । फिलहाल टोकन अमाउंट देने के नाम पर उसने डोमन से ₹3 लाख मांगे, जिस पर डोमन कुमार ने अपने पिता के बैंक अकाउंट के चेक से ₹300000 ट्रांसफर कर दिए ।
इस दौरान केवल रुपेश रजक ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी रोमा भी लगातार भरोसा दिलाती रही कि डोमन को रेलवे में नौकरी लग जाएगी, क्योंकि रेलवे के अधिकारियों से बात हो चुकी है। कुछ दिन बाद रुपेश रजक ने डोमन को फोन कर बताया कि उसका सलेक्शन हो गया है। इसकी पुष्टि के लिए उसने एक सिलेक्शन लिस्ट भी भेजी। इसके बाद अलॉटमेंट लेटर के एवज में ₹2 लाख मांगे गए। रेलवे में नौकरी लगने की लालच में डोमन ने फोनपे के माध्यम से ₹200000 और दे दिए। कुछ महीने बाद एक बार फिर ₹40,000 मांगे गए। इसके बाद रूपेश कुमार ने डोमन को अपने घर बुलाया और रायगढ़ के छाल स्टेशन में जॉइनिंग होने की बात कह कर अपॉइंटमेंट लेटर भी दे दिया। उसने बताया कि जल्द ही उसका जॉइनिंग लेटर भी आएगा। एक दो माह बीतने के बाद भी जब जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो उसने रूपेश से इस बारे में पूछा तो रूपेश टालमटोल करने लगा। पर जब डोमन ने उससे पैसे वापस मांगे तो वह घूमाने लगा ।इसके बाद उसके खिलाफ बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई। रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर 5 लाख 40000 रु की ठगी करने वाले आरोपी की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में भागलपुर बिहार निवासी रूपेश कुमार रजक और उसकी पत्नी रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह की घटनाएं बार-बार होने के बावजूद बेरोजगार युवक रेलवे में नौकरी लगने की लालच में ऐसे ही शातिर ठगों का शिकार बनते हैं।
Post Views: 12