पुराना बस स्टैण्ड में कलात्मक पंडाल का रहेगा आकर्षण का…- भारत संपर्क

0

पुराना बस स्टैण्ड में कलात्मक पंडाल का रहेगा आकर्षण का केंद्र, दुर्गोत्सव की जोर शोर से चल रही तैयारी

कोरबा। श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा व दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड द्वारा दुर्गा पूजा व दशहरा उत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।दुर्गाउत्सव समिति द्वारा जानकारी दी गई है की नवरात्रि की षष्ठी तिथि 9 अक्टूबर से यहां पूजा प्रारंभ होगी, सप्तमी,अष्टमी को भोग भंडारा वितरण होगा। 12 अक्टूबर को बस स्टैंड परिसर में रावण दहन का आयोजन होगा। समिति ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल का स्वरूप कलात्मक शैली का रहेगा, ऐसा पंडाल पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं दूसरी जगह देखने को नहीं मिलेगा। आकर्षक पूजा पंडाल के निर्माण के लिए कोलकाता के कारीगर यहां पहुंचे हुए हैं। पंडाल किसी भी मंदिर,भवन का प्रतिरूप नहीं होगा बल्कि इन सबसे पृथक रूप में तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि यहां दुर्गा पूजा का आयोजन लगातार 59 वर्षो से श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवम दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड, कोरबा द्वारा किया जा रहा है। इस साल आयोजन का 60 वां वर्ष है। उत्सव आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा पूजा एवम दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक सत्येन्द्र वासन ,सुरेंद्र लाम्बा, राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सचिव प्रवीण पांडे, पूजा समिति अंजू साहू, रितेश अग्रवाल, गजेंद्र जायसवाल, समीर मजुमदार, तिलक राज अरोरा, रोशन जायसवाल , राजा राव, संतोष पाल, नीतेश साहू, उमेश अग्रवाल, राजेन्द्र मेहता सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ