कम कीमत में लॉन्च हुए Blaupunkt के दो साउंड सिस्टम, फीचर्स जानकर कहेंगे वाह |… – भारत संपर्क

0
कम कीमत में लॉन्च हुए Blaupunkt के दो साउंड सिस्टम, फीचर्स जानकर कहेंगे वाह |… – भारत संपर्क
कम कीमत में लॉन्च हुए Blaupunkt के दो साउंड सिस्टम, फीचर्स जानकर कहेंगे वाह

दमदार साउंड सिस्टम

जर्मन टेक कंपनी Blaupunkt ने भारत में अपने दो नए साउंडबार लॉन्च किए हैं. Blaupunkt के इन साउंडबार का नाम SBW100 NXT और SBW150 NXT है. ये दोनों ही साउंड सिस्टम 6000 रुपए के अंदर आते हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए कोई सस्ता म्यूजिक सिस्टम खरीदने की सोच रहे हैं, तो SBW100 NXT और SBW150 NXT साउंड सिस्टम की जानकारी दे रहे हैं.

Blaupunkt साउंड सिस्टम को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. Blaupunkt के ये साउंड सिस्टम म्यूजिक, मूवीज और न्यूज के सुनने के लिए यूज किए जा सकते हैं, क्योंकि इन साउंड सिस्टम को आप अपने स्मार्ट टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

Blaupunkt साउंड सिस्टम के फीचर्स

Blaupunkt के इन साउंड सिस्टम में EQ मोड दिया गया है, जिससे आप इन साउंड सिस्टम को मूवी, म्यूजिक और न्यूज़ तीनों फॉर्मेट में यूज कर सकते हैं. साथ ही इस साउंड सिस्टम में साउंड को कस्टमाइज करने का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए साउंड सिस्टम में ब्लूटूथ, HDMI Arc पोर्ट और ऑक्स कनेक्टिविटी दी गई है.

ये भी पढ़ें

Blaupunkt साउंड सिस्टम के स्पेसिफिकेशन

SBW150 NXT बॉलीवुड लवर्स के लिए है, इसमें 150 वॉट के दो हाई पावर ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो आपको बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव देता है. इसके साथ ही SBW100 NXT साउंड सिस्टम को आप मूवी और म्यूजिक के लिए यूज कर सकते हैं. इस साउंड सिस्टम में भी आपको पावरफुल ड्राइर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इन दोनों ही साउंड सिस्टम के साइड में आपको कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसके जरिए आप इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं.

Blaupunkt साउंड सिस्टम की प्राइस

SBW100 NXT की कीमत 4999 और SBW150 NXT की कीमत 5999 है. ये दोनों ही साउंड सिस्टम ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन साउंड सिस्टम को आप कंपनी के रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क