Bharti mittals company will make big money it is coming with…- भारत संपर्क

0
Bharti mittals company will make big money it is coming with…- भारत संपर्क
भारती मित्तल की कंपनी कराएगी मोटी कमाई, लेकर आ रही है आईपीओ

एयरटेल की सहायक कंपनी का आईपीओ 3 अप्रैल को आ रहा है.

टेलीकॉम दिग्गज सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही अपनी सब्सडीयरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का अपना आईपीओ लेकर आ रही है. खास बात तो ये है कि ये आईपीओ नए वित्त वर्ष में देश का पहला आईपीओ हो सकता है. कंपनी ने आईपीओ की डेट तीन अप्रैल को खुलेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस आईपीओ लेकर कौन—कौन डिटेल सामने आई है.

आईपीओ की खास बातें

  1. कंपनी के आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, तीन दिन की शुरुआती शेयर बिक्री पांच अप्रैल को बंद होगी.
  2. एंकर निवेशक दो अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.
  3. आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा.
  4. यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
  5. ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है.
  6. आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर बेस्ड है, इसलिए इश्यू से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी.

किसके पास कितनी हिस्सेदारी

भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को निष्कर्ष पत्र मिल गया है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है. भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक कंयूनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व टेलीकॉम सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है.

एयरटेल के शेयर में इजाफा

शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के शेयरों में इजाफा देखने को मिला था. कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 1,244.95 रुपए के 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 1.15 फीसदी की तेजी यानी 14 रुपए की तेजी के साथ 1235.80 रुपए पर बंद हुआ था. इसी दिन कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में एयरटेल के शेयरों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क