भोजपुरी गायक सूरज सिंह गिरफ्तार, CM नीतीश और लालू पर अश्लील गाना गाने का…

0
भोजपुरी गायक सूरज सिंह गिरफ्तार, CM नीतीश और लालू पर अश्लील गाना गाने का…

आमतौर पर भोजपुरी गायकों पर अश्लील गीतों के गाने के आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में चर्चित भोजपुरी गायक सूरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि सूरज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर आधारित अश्लील गीतों को लिखा था. सूरज सिंह को नवादा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के अनुसार, सूरज सिंह ने आने वाले होली त्योहार को लेकर एक भोजपुरी गीत को लिखा था. इस गीत में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया था. सूरज सिंह का यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने भी इस गीत को लेकर अपनी प्रतिक्रियाओं को देना शुरू कर दिया.

JDU-RJD ने गाने पर जताई थी आपत्ति

राज्य में सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड के साथ ही राजद ने भी इस गीत को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. गीत धीरे-धीरे चर्चा में आ गया. इसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. फिर पुलिस ने गायक सूरज सिंह को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया.

कहां का रहने वाला है सूरज सिंह?

नवादा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सूरज सिंह जिले के वारसिलीगंज ब्लॉक के चकवाया गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम जय नंदन रावत है. वह मूलरूप से स्थानीय गायक है. इसके पहले भी वह कई गानों को गा चुका है, जो भोजपुरी भाषा में हैं.

पुलिस गायक सूरज सिंह से कर रही पूछताछ

पुलिस ने सूरज सिंह के पास से एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया है, जिसमें कई कंटेंट भी मिले हैं, जिसकी पुलिस अब जांच कर रही है. पुलिस ने सूरज सिंह के एक्स प्रोफाइल को भी होल्ड करा दिया है. इसी प्रोफाइल पर इस गाने को अपलोड किया गया था. पुलिस अब इस गायक से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ