भोजपुरी स्टार पवन सिंह करने वाले हैं बॉलीवुड में डेब्यू? फेमस कोरियोग्राफर के… – भारत संपर्क


भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दिया हिंट
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के गानों और फिल्मों का इंतजार उनका हर फैन करता है. देश में उनके लाखों फैंस हैं और जब से पवन सिंह ने बॉलीवुड का सुपरहिट गाना गाया है तब से उनकी लोकप्रियता ज्यादा बढ़ गई है. पवन सिंह अपने हर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताते रहते हैं. इस बार पवन सिंह ने फैंस को एक बड़ा हिंट दिया है और इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
2024 में फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी, जिसमें पवन सिंह ने एक गाना गाया था. उस गाने का नाम ‘आई नहीं…’ था और वो गाना उस साल का बड़ा हिट साबित हुआ. पवन सिंह के इस गाने को हर तरफ पसंद किया गया और अब पवन सिंह दूसरे नये गाने की तैयारी में हैं. भोजपुरी गानों या फिल्मों के अलावा पवन सिंह इस समय बॉलीवुड के लिए कुछ बड़ा करने वाले हैं और इसका हिंट उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दिया है.
तस्वीर से फैंस को दिया बड़ा हिंट
एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘कुछ अच्छा आने वाला है, गणेश आचार्य जी के साथ.’ इस पोस्ट में पवन सिंह ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की इंस्टाग्राम आईडी को टैग किया है. तस्वीर में पवन सिंह के साथ कोरियोग्राफर ही नजर आ रहे हैं, जिन्होंने विक्ट्री वाला पोज दिया है.
इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रशांत निशांत ने ‘वाह भईया’ लिखा है. वहीं पवन सिंह के फैंस ने भी कमेंट में काफी कुछ लिखा है. एक फैन ने लिखा, ‘नया बॉलीवुड गाना लोडिंग’, वहीं किसी दूसरे फैन ने लिखा, ‘इंतजार कर रहा हूं एक ब्लॉकबस्टर गाने का, और वीडियो का भी इंतजार है.’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘आई नहीं के बाद अब अगले हिट गाने का इंतजार करो दोस्तों.’ इसी तरह से कमेंट बॉक्स में आप फैंस को एक्साइटेड देख सकते हैं.
कौन हैं कोरियोग्राफर गणेश आचार्य?
54 साल के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य चेन्नई के रहने वाले हैं और इनके पिता भी एक जबरदस्त कोरियोग्राफर थे. 12 साल की उम्र से ही गणेश आचार्य ने डांस सीखना शुरू कर दिया था और उनकी पहली फिल्म ‘अनाम’ थी जो 1992 मे रिलीज हुई थी. 90 के दशक में ढेरों ऐसी फिल्में रहीं, जिनमें गणेश आचार्य बतौर कोरियोग्राफर नजर आए. इन्होंने गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, सनी देओल जैसे कई बड़े एक्टर्स को अपनी ताल पर डांस करवाया है.