पिता को याद करके रो पड़े भोजपुरी स्टार पवन सिंह? वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल,… – भारत संपर्क


पवन सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और सिंगर पवन सिंह को दबंग एक्टर का दर्जा दिया जाता है. वो हमेशा उसी अंदाज में रहते हैं, बात करते हैं और अपनी फिल्मों में भी उसी अंदाज को फॉलो करते हैं. लेकिन जब फैंस ने उनका इमोशनल वीडियो देखा तो वो खुद इमोशनल हो गए. पवन सिंह ने 22 मई की देर शाम ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
पवन सिंह किसी महफिल में कुछ लोगों के साथ खड़े हैं. उनके चाहने वालों से घिरे हुए हैं और देखने में लग रहा है उनके आस-पास दिखने वाले उन्हें बहुत प्यार करते हैं, फिर भी महफिल में किसे याद करके पवन सिंह इमोशनल हो गए, ये एक सवाल है.
पवन सिंह ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
सुपरस्टार पवन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने बाप-बेटा लिखा है. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह दो लोगों के गले लगते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. दूसरा शख्स उनके आंसू पोछते हुए कुछ कहते नजर आए.
पवन सिंह के इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनका ही गाना ‘मन लागत नइखे बाबूजी’ बज रहा है. ये एक इमोशनल सॉन्ग है और वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘भईया आप कभी दुखी मत होना, हम लोग है ना अपने राजा भईया के साथ.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘शेर रोया नहीं करते.’ एक फैन ने लिखा, ‘ऐसे मत रोइए भईया जी बवाल हो जाएगा.’ ज्यादातर फैंस ने उन्हें ऐसे न रोने के लिए कहा है.
पवन सिंह ऐसे कमजोर पड़ते कभी नजर नहीं आते. उन्होंने कैप्शन में बाप-बेटा लिखा है और बैकग्राउंड में पिता को याद करने वाला इमोशनल गाना भी लगाया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह इस वीडियो में अपने पिता को याद करके इमोशनल हुए होंगे. हालांकि, पवन सिंह के इस तरह इमोशनल होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
पवन सिंह के पिता का हो चुका है निधन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने पिता से बहुत प्यार करते थे, लेकिन 2017 में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह के पिता रामाशंकर सिंह काफी बीमार थे और 2017 में 74 साल की उम्र में उनका निधन बिहार के आरा में हो गया जो उनका पैतृक आवास है. पवन सिंह उस समय बहुत टूट गए थे क्योंकि सबसे छोटी संतान होने के कारण वो अपने माता-पिता के लाडले रहे हैं. पवन सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.