RCB पर भोलेनाथ का हाथ! इस काम के पूरा होने पर जितेश शर्मा ने किया धन्यवाद – भारत संपर्क

0
RCB पर भोलेनाथ का हाथ! इस काम के पूरा होने पर जितेश शर्मा ने किया धन्यवाद – भारत संपर्क

भोलेनाथ का धन्यवाद (Photo: PTI)
क्या RCB को भोलेनाथ ने जिताया? क्या RCB भोलेनाथ के चलते LSG के खिलाफ रिकॉर्ड चेज करने में कामयाब हुई? क्या RCB भोलेनाथ की वजह से क्वालिफायर 1 का टिकट कटाने में कामयाब रही? लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB की कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा की मानें तो इन सारे सवालों का जवाब हां ही है. जितेश शर्मा ने उन सारी चीजों के लिए भोलेनाथ का धन्यवाद किया है, जो मैच के दौरान हुईं. बड़ी बात ये कि जिस एक खास काम के लिए RCB मैदान पर LSG के खिलाफ उतरी थी, उसका वो भी काम हो गया.
पूरा हुआ ये काम, भोलेनाथ का धन्यवाद
अब सवाल है कि वो काम क्या था, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB को हर हाल में पूरा करना था? उस काम के तार क्वालिफायर 1 का टिकट हासिल करने से जुडे थे, जिसे RCB ने हासिल किया. उसके इस काम में बाधा आई, जब लखनऊ की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 227 रन का बड़ा टोटल टांग दिया. लेकिन, RCB ने उस बड़े स्कोर के दबाव के बाद भी लक्ष्य को 8 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराते हुए क्वालिफायर 1 खेलने का लाइसेंस हासिल किया.

कप्तानी ही नहीं जितेश शर्मा बल्ले से भी रहे सुपरहिट
RCB की इस जीत के हीरो जितेश शर्मा रहा, जिन्होंने अपने IPL करियर की सबसे तगड़ी इनिंग खेली. एक ऐसी इनिंग जिसने मैच पर छाप छोड़ी और उसके गियर को LSG से RCB की ओर शिफ्ट कर दिया. RCB तो जीत गई मगर उसके बाद जब कप्तान जितेश शर्मा से जीत को लेकर पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में सवाल हुआ तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से पहले सबसे पहला काम भोलेनाथ को धन्यवाद देने का किया और कहा कि जो भी हुआ बस उनकी वजह से हुआ.
हर मैच से पहले सुनते हैं भोलेनाथ का गाना
जितेश शर्मा की बातों से लगता है कि वो भोले के बड़े भक्त हैं. इसका पता उनकी हर मैच से पहले भोलेनाथ का गाना सुनकर खुद को चार्ज करने की आदत से भी चलता है. LSG के खिलाफ मैच में भी हो सकता है जितेश शर्मा ने ऐसा ही किया होगा. जिसका नतीजा है 33 गेंदों पर उनके बल्ले से निकली 85 रन की नाबाद पारी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. ये जितेश शर्मा के IPL करियर की पहली हाफ सेंचुरी रही.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*स्वर्गीय ओम प्रकाश साय की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा,…- भारत संपर्क| सप्ताह भर में साइबर थाना रेंज बिलासपुर को बड़ी सफलता, 26.74…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया गया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने बालोद में लगाया आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्म हवा फेंक रहा कूलर? करें ये जुगाड़, उमस भरी गर्मी में मिलेगी ठंडी हवा – भारत संपर्क