*कोतबा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले होगा भूमिपूजन, मुख्य अतिथि…- भारत संपर्क

0
*कोतबा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले होगा भूमिपूजन, मुख्य अतिथि…- भारत संपर्क

 

कोतबा:-धर्म नगरी कोतबा में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ कोतबा द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 को प्रारंभ होगा।
उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर भूमिपूजन आज 5 दिसंबर 2024 गुरुवार को प्रातः 8 बजे से एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न होगा.जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार सहित क्षेत्रीय विधायक गोमती साय व जिले भर के गायत्री परिवार के लोग सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुये गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार परम शांति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.

सदस्यों ने बताया कि हरिद्वार से शक्ति कलश लाया गया हैं. जिसका नगर में ऐतिहासिक व भव्य स्वागत कर नगर भ्रमण किया गया.इसके साथ ही जिले भर के 108 गांवों में जाकर भ्रमण करते हुये वहां पर दीपयज्ञ आयोजन कर 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 में होने वाले महायज्ञ में शामिल होने आमंत्रित किया गया है.इसके साथ ही अन्नघट रूप में प्रति घरों से एक मुट्ठी अन्न लेकर एक थैले में रखकर लाया गया है जिसे महाप्रसाद में भोग लगाया जायेगा. यह पहली बार है जब नगर में इतने भव्य और बड़े गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है.जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं. जिसकी तैयारी भी बड़ी जोरों शोरों से किया जा रहा है.इस होने वाले महायज्ञ में राज्य के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.उन्होंने भी शामिल होने की बात कही है.इसके साथ ही पूर्व विधायक सहित जिले भर के राजनेताओं सहित गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क