Bhopal Crime: बीमा कंपनी में अधिकारी, बंद कमरे में मिली लाश, मुंह से निकल र… – भारत संपर्क

0
Bhopal Crime: बीमा कंपनी में अधिकारी, बंद कमरे में मिली लाश, मुंह से निकल र… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी में रहने वाली एक जनरल इंश्योरेंश कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी लाश किराए के कमरे से बरामद हुई है. मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था और कमरे में वह अर्धनग्न हालत में उल्टी पड़ी थी, लेकिन किसी प्रकार के जहर की शीशी और रैपर या कोई सुसाइड नोट भी कमरे से बरामद नहीं हुआ है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती के अनुसार नेहा विजयवर्गीय मूल रूप से राजगढ़ की रहने वाली थी. वह अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में दूसरी मंजिल पर किराये पर रहती थी और होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर थी. महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे उसकी मौत के कारणों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है.
फोन नहीं रिसीव करने पर हुआ शक
मंगलवार को नेहा परिजनों का फोन रिसीव नहीं कर रही थी. इसके बाद मां ने उसके मकान मालिक को फोन किया था. शाम को मकान मालिक कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. काफी प्रयास करने पर भी जब दरवाज नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने बांस डालकर दरवाजे की कुंडी खोली तो अंदर बेड के पास फर्श पर नेहा का शव पड़ा हुआ था.
महिला अधिकारी ने की खुदकुशी
पुलिस का मानना है कि महिला अधिकारी ने जहर खाया होगा. नेहा के पिता नहीं हैं, जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है. उसकी मां का बेटियों के घर आना-जाना लगा रहता है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एकतरफा प्यार में ‘आप’ नेता ने युवती को बनाया बंधक, रीवा से लड़ चुका है चुना… – भारत संपर्क| धान खरीदी महाअभियान का आगाज, किसानों में दिखा भारी उत्साह,…- भारत संपर्क