Bhopal: घुटनों के बल आंगन में आया मासूम, जलते चूल्हे में गिरने से हुई मौत, … – भारत संपर्क

0
Bhopal: घुटनों के बल आंगन में आया मासूम, जलते चूल्हे में गिरने से हुई मौत, … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 10 महीने का मासूम बच्चा जलते चूल्हे पर गिर गया. मासूम बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं बुरी तरह आग से झुलसे बच्चे ने एक दिन बाद दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.
मामला करोंद के एकता नगर कॉलोनी का है. 10 महीने का मासूम आहिद कमरे में खेल रहा था. परिवार के अन्य लोग भी आसपास ही थे. आहिद की दादी चूल्हे में खाना बना रही थीं. आहिद कमरे से निकलकर घुटनों पर चलता हुआ चूल्हे के पास आ गया और पलक झपकते ही वो आग में गिर गया. आग में गिरने के बाद आहिद की दादी ने मासूम को आग में हाथ डालकर जल्दी से उठाया. आग में हाथ डालकर उठाने से उनके हाथ झुलस गए.
आहिद पर किसी की नहीं पड़ी नजर
परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि आहिद कमरेमें खेल रहा था और उसकी दादी आंगन में चूल्हे पर खाना बना रही थीं. चूल्हे के पास रखी बोतल तारपीन से भरी हुई थी. बोतल में अचानक आग लग गई और पास में रखी लकड़ियों में भी आग लग गई. सभी लोग लकड़ियों में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. अचानक आहिद कमरे से खेलते-खेलते बाहर आ गया और आग में गिर गया. आग में गिरने से आहिद बुरी तरह झुलस गया.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
आग से झुलसने के बाद आहिद को आनन-फानन में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दूसरे दिन आहिद की मौत हो गई. आहिद की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. आहिद एकता नगर निवासी आसिफ का दूसरा बेटा था.
इस पूरी घटना पर पुलिस ने कहा कि जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे. वहीं आहिद को बचाने में उसकी दादी के हाथ बुरी तरह से झुलस गए है. लेकिन आहिद को बचाया नहीं जा सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क