BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…

0
BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…
BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी खाली हैं सीटें

कल रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है.Image Credit source: getty images

BHU PG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही काम की खबर है. सीयूईटी नहीं देने वाले छात्रों के पास बीएचयू में एडमिशन लेने का मौका है. जिन छात्रों ने अभी तक पीजी कोर्स में दाखिला नहीं लिया है. वह एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in पर जाकर कल, 17 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीजी कोर्स में दाखिले के लिए स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से ही शुरू है.

जिन छात्रों को अभी तक बीएचयू में दाखिला नहीं मिला है. वह 500 रुपए फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. खाली सीटें रजिस्टर्ड छात्रों को मेरिट के आधार पर आवंटित की जाएंगी. विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में दाखिला सीयूईटी स्कोर के जरिए होता है, लेकिन अब खाली रह गई सीटों को भरने के लिए मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे. इसे लेकर यूजीसी ने निर्देश भी जारी किए हैं.

BHU PG Admission 2025: ये छात्र भी कर सकते हैं आवेदन

जिन कैंडिडेट्स को सीटें ऑफर की गई थीं और जो समय पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान नहीं कर पाए, वह भी स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं जिन छात्रों के प्रवेश संस्थान सत्यापन के दौरान रद्द, वापस ले लिए गए या अस्वीकार कर दिए गए थे. वह अप्लाई कर सकते हैं. सीटों की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग पाठ्यक्रम चुन सकते हैं या अपने विकल्प बदल सकते हैं.

BHU PG Admission 2025 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in पर जाएं.
  • यहां New Registration टैब पर क्लिक करें.
  • डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
  • कोर्स का चयन करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

BHU PG Admission 2025: कितनी खाली हैं पीजी की सीटें?

यूनिवर्सिटी में पीजी की कुल 10 हजार सीटें हैं. सभी सीटें पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सो में हैं. इसमें से सभी 1200 सीटें खाली हैं. जिन पर अब दाखिला मेरिट के अनुसार दिया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – NEET MDS पासिंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कटौती, जानें कितना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ममेरे भाई से थे पत्नी के अवैध संबंध, पहले शराब पिलाई फिर शख्स ने की BJP नेत… – भारत संपर्क| 20 लाख वसूलने हैं, वीडियो बनाकर लाओ… कोचिंग संचालक ने छात्रा को किया…| रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…| मुख्यमंत्री श्री साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी…- भारत संपर्क