*सरस्वती सायकल योजना के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल कांसाबेल में सायकल वितरण…- भारत संपर्क

0
*सरस्वती सायकल योजना के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल कांसाबेल में सायकल वितरण…- भारत संपर्क

 

कांसाबेल। सरस्वती सायकल योजना के तहत, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कांसाबेल में छात्रों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) श्री सालिक साय शामिल हुए।श्री साय ने कहा की विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है। सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे आसानी से स्कूल आ-जा सकें और उनकी शैक्षिक यात्रा सुगम हो सके। श्री सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, और यह योजना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने कई योजनाओं के तहत कार्य कर रही है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रही, जहां सभी ने इस योजना की सराहना की और इसे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।इस मौके पर आलोक सारथी महामंत्री भाजपा, भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, केशव पांडे अध्यक्ष युवा मोर्चा, घनश्याम अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षा समिति, बालेश्वर चक्रेश उपसरपंच प्राचार्य केरकेट्टा, अनिल यादव एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका, छात्र,छात्रा उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क