हमास से बंधकों की रिहाई के लिए बाइडेन ने खट खटकाया इन मुस्लिम देशों का दरवाजा | biden… – भारत संपर्क

0
हमास से बंधकों की रिहाई के लिए बाइडेन ने खट खटकाया इन मुस्लिम देशों का दरवाजा | biden… – भारत संपर्क
हमास से बंधकों की रिहाई के लिए बाइडेन ने खट-खटकाया इन मुस्लिम देशों का दरवाजा

6 महीने से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद बंधको को लेकर बाइडेन प्रशासन ने गहरी चिंता जाहिर की है.

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. 6 महीने बीत जाने के बाद जंग रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. गाजा में मानवीय संकट दिन-बा-दिन गहराता जा रहा है. गाजा ही नहीं हमास के पास जो बंधक अभी बचे हुए हैं उसको लेकर भी लोगों में चिंता है. पिछले दिनों कई बार हमास और इजराइल के बीच शांति वार्ता हुई लेकिन वो बिना किसी नतीजा के ही खत्म हो गई. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मध्यस्ता कराने वाले देश मिस्र और कतर से आग्रह किया है कि वे हमास पर होस्टेजेस की रिहाई को लेकर दबाव बनाएं.

लगभग 6 महीने का वक्त गुजरने के बाद बंधकों को लेकर बाइडेन प्रशासन ने गहरी चिंता जाहिर की है. बता दें अमेरिका, मिस्र और कतर गाजा पट्टी में अस्थायी संघर्ष विराम और इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास से बंधकों को रिहाई के लिए कई हफ्तों से पर्दे के पीछे बातचीत कर रहे हैं. शुक्रावर को व्हाइट हाउज के सूत्रों से पता चला कि अगले हफ्ते हमास और इजराइल के बीच सीजफायर को लेकर एक और बैठक काहिरा में होगी.

बंधकों की रिहाई जरूरी

बाइडेन ने गुरुवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए कहा कि 6 महीने से हमास के कब्जे में अमेरिकी नागरिकों सहित बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर कोशिश करी जानी चाहिए. कथित तौर पर बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति और कतर के अमीर को लेटर लिखा है, उनसे एक समझौते पर सहमत होने और उसका पालन करने के लिए हमास पर दबाव बनाने का आग्रह किया है.

बंधकों की रिहाई के बाद हो जाएगा सीजफायर

खबरों के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ये बात किसी से छिपी नहीं है, अगर हमास बंधकों को रिहा कर देता है तो सीजफायर हो जाएगा. बाइडेन और नेतन्याहू के बीच हुई फोन पर बातचीत के दौरान भी दोनों नेताओं बंधकों की रिहाई पर जोर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…