बाइडन ने इजराइल को दी चेतावनी, बोले बिना प्लान रफाह में ना करें मिलिट्री ऑपरेशन |… – भारत संपर्क

0
बाइडन ने इजराइल को दी चेतावनी, बोले बिना प्लान रफाह में ना करें मिलिट्री ऑपरेशन |… – भारत संपर्क
बाइडन ने इजराइल को दी चेतावनी, बोले- बिना प्लान रफाह में ना करें मिलिट्री ऑपरेशन

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू औऱ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन. (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इजराइल को आम नागरिकों की सुरक्षा की ठोस योजना के बिना गाजा के घनी आबादी वाले रफाह शहर में सैन्य अभियान शुरू नहीं करना चाहिए. मिस्र के दो अधिकारियों और एक पश्चिमी राजनयिक ने कहा था कि मिस्र ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइली सैनिकों को रफाह में भेजा जाता है तो वह इजराइल के साथ अपना शांति समझौता निलंबित कर देगा.

मिस्र की चेतावनी के बाद बाइडन और नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई है. नेतान्याहू ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने सेना को दक्षिण गाजा में रफह शहर पर संभावित इजराइली आक्रमण से पहले वहां से लोगों को निकालने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

शरणार्थी एजेंसी मुख्यालय के नीचे सुरंगें

इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा सिटी में संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के मुख्यालय के नीचे सुरंगें खोजी हैं, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकवादी बिजली आपूर्ति कक्ष के रूप में कर रहे थे. इजराइली सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल इडो ने कहा कि यह बिजली कक्ष है, आप चारों ओर बैटरियां और दीवारों पर बिजली उपकरण देख सकते हैं, सब कुछ इन्हीं से संचालित होता है. इन सुरंगों से उन्हें बिजली आपूर्ति होती है.

ये भी पढ़ें

इमारत के नीचे क्या

हालांकि संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनडब्ल्यूआरए) की संचार निदेशक जूलियट टौमा ने कहा कि एजेंसी इस बात से अनभिज्ञ थी कि मुख्यालय की इमारत के नीचे क्या है. टौमा ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यालय का दौरा किया था और विद्युत कक्ष के बारे में पता नहीं चला था.

सैन्य निरीक्षण करने की क्षमता

एक बयान में, टौमा ने कहा कि यूएनडब्ल्यूआरए ने सितंबर में सुविधा का नियमित त्रैमासिक निरीक्षण किया था. बयान में कहा गया है कि यूएनआरडब्ल्यूए एक मानव विकास और मानवतावादी संगठन है, जिसके पास न तो सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञता है, न ही इसके परिसर के अंतर्गत क्या है या क्या हो सकता है इसका सैन्य निरीक्षण करने की क्षमता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क