पतंग से भी ज्यादा उड़ रहे थे… बाइडेन का ड्रग टेस्ट क्यों चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? |… – भारत संपर्क

0
पतंग से भी ज्यादा उड़ रहे थे… बाइडेन का ड्रग टेस्ट क्यों चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? |… – भारत संपर्क
पतंग से भी ज्यादा उड़ रहे थे... बाइडेन का ड्रग टेस्ट क्यों चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?

जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में चुनाव नजदीक आरहे है. नवंबर के महीने में अमेरिका में चुनाव होने है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पिछले महीने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन (एसओटीयू) संबोधन के दौरान ड्रग्स के प्रभाव में थे.

पूर्व रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने गुरुवार यानि 4 अप्रैल को एक इंटरव्यू के दौरान ये टिप्पणी कीं. पिछले साल जुलाई में व्हाइट हाउस में कोकीन पाए जाने की रिपोर्टों का जिक्र करते हुए, ट्रंप ने सबूत पेश किए बिना दावा किया कि बाइडेन अपने मार्च के संबोधन के दौरान पूरी तरह उत्साहित नजर आए.

ट्रंप ने ड्रग्स पर क्या कहा

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बाइडेन कोकीन का इस्तेमाल कर रहे थे, तो ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि जो हुआ आप जानते हैं, वो सफेद चीज जो उन्हें मिली, वो व्हाइट हाउस में कोकीन मिली थी, ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि वहां कुछ चल रहा है. ट्रंप ने आगे कहा कि मैंने उनका स्टेट ऑफ द यूनियन देखा, और शुरुआत में ही वो बहुत उत्साहित हो गए थे.

ये भी पढ़ें

ड्रग का टेस्ट होना चाहिए

ट्रंप ने कहा कि ड्रग का टेस्ट तो होना ही चाहिए, मैं एक ड्रग टेस्ट चाहता हूं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सुझाव दे रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोकीन का इस्तेमाल करते हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, मुझे नहीं पता कि वो क्या इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन वो पतंग से भी ज्यादा उड़ रहे थे.

बाइडेन के प्रवक्ता ने दिया जवाब

ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बाइडेन के प्रवक्ता अम्मार मौसा ने कहा कि यह एक अजीब टिप्पणी थी, उन्होंने मतदाताओं को ट्रंप की योजनाओं और चुनाव के बारे में उनके झूठे दावों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौसा ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रंप का अभियान सही से नहीं चल पा रहा है क्योंकि उनके विचार मतदाताओं को पसंद नहीं आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क