इस बड़े मुस्लिम देश के राजा की मेजबानी करेंगे बाइडेन, ईरान का है ‘दुश्मन’ | usa… – भारत संपर्क

0
इस बड़े मुस्लिम देश के राजा की मेजबानी करेंगे बाइडेन, ईरान का है ‘दुश्मन’ | usa… – भारत संपर्क

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले हफ्ते जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी करेंगे. यह बैठक “निजी” होगी और उसके बाद एक रीडआउट होगा, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने इस मेजबानी की तारीख बताए बिना संवाददाताओं से कहा.

हालांकि अभी गाजा में युद्धविराम की बातचीत जारी है जिसके चलते यह बैठक बंधकों को रिहा करने और लगभग सात महीने के युद्ध के बाद गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम सुनिश्चित करने के समझौते के लिए बातचीत की जाएगी. जबकि गाजा में युद्धविराम सुनिश्चित करने के लिए मिस्र, कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका महीनों से कोशिश कर रहे हैं.

जॉर्डन के किंग ने दिया इजराइल का साथ

लेकिन हमास ने शुक्रवार को इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर राफा में एक ऑपरेशन शुरू करने की धमकी देकर प्रस्तावित गाजा समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने आखिरी बार फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा किया था जब उन्होंने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया था और हमले की चेतावनी दी थी. अप्रैल में, जॉर्डन ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर तेहरान द्वारा इजराइल की ओर भेजे गए ईरानी ड्रोन को मार गिराने के लिए काम किया था.

ये भी पढ़ें

जॉर्डन ने बताई वजह

ईरान के हमले से इजराइल को बचाने में अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और जॉर्डन ने भी इजराइल का साथ दिया था. साथ ही जॉर्डन देश गाजा और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध की शुरुआत से ही इजराइल के खिलाफ खड़ा नजर आया है. लेकिन जिस समय ईरान ने इजराइल पर हमला किया जॉर्डन ने इजराइल का साथ दिया. इजराइल का साथ देने के बाद जॉर्डन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उसने आत्मरक्षा के लिए ईरानी ड्रोन को रोका था, न कि इजराइल की मदद करने के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क