बाइडेन का प्लान अच्छा नहीं लेकिन… गाजा युद्ध पर इजराइल ने दे दिया बड़ा संकेत |… – भारत संपर्क

0
बाइडेन का प्लान अच्छा नहीं लेकिन… गाजा युद्ध पर इजराइल ने दे दिया बड़ा संकेत |… – भारत संपर्क
बाइडेन का प्लान अच्छा नहीं लेकिन... गाजा युद्ध पर इजराइल ने दे दिया बड़ा संकेत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक सहयोगी ने रविवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गाजा युद्ध को खत्म करने के प्रस्ताव को इजराइल ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, नेतन्याहू ने इसे त्रुटिपूर्ण बताया और उनके सहयोगी ने कहा कि इस पर और अधिक काम करने की जरूरत है.

नेतन्याहू के मुख्य विदेश नीति सलाहकार ओफिर फॉक ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के प्रस्ताव पर हम सहमत हैं, लेकिन यह एक अच्छा सौदा नहीं है. हम चाहते हैं कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए. फॉक ने कहा कि अभी बहुत सारे मुद्दों पर काम किया जाना है, जिसमें बंधकों की रिहाई और एक नरसंहार आतंकवादी संगठन के रूप में हमास का खात्मा शामिल है.

इजराइल ने हमास को दिया समझौते का प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 31 मई को घोषणा की कि इजराइल ने हमास को एक समझौते का प्रस्ताव दिया है, जिसमें प्रारंभिक छह सप्ताह के युद्धविराम के साथ आंशिक इज़राइली सैन्य वापसी और कुछ बंधकों की रिहाई और दुश्मनी का स्थायी अंत शामिल है. बाइडेन के अनुसार, यह प्रस्ताव हमास के सत्ता में न रहने पर भी गाजा में एक बेहतर दिन का निर्माण करता है. उन्होंने कहा कि मध्यस्थों के जरिए डील पर बातचीत चल रही है.

इजराइल के पीएम पर दबाव

बाइडेन के तीन-चरणीय प्रस्ताव के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा था. छह सप्ताह तक चलने वाले पहले चरण में पूर्ण और पूर्ण युद्धविराम और गाजा के सभी घनी आबादी वाले क्षेत्रों से इजरायली बलों की वापसी शामिल होगी. इसके अलावा सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों सहित बंधकों को हमास द्वारा रिहा किया जाएगा.

इजराइली सेना गाजा से जाएगी वापस

दूसरे चरण में, बाइडेन के प्रस्ताव के अनुसार, पुरुष सैनिकों सहित सभी जीवित बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा और इजराइली सेना गाजा से वापस चली जाएगी. तीसरे चरण में गाजा का एक बड़ा पुनर्निर्माण प्रस्तावित है. युद्ध के कारण हुई तबाही के बाद दशकों से पुनर्निर्माण का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क