बिहार में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2…


चुनाव में लगी थी जवानों की ड्यूटी (फाइल फोटो)
बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. बस में सवार दो जवानों की मौत हो गई. हादसे में 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए ये जवान बस में सवार होकर गोपालगंज पुलिस लाइन से सुपौल जा रहे थे.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इन जवानों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव पर लगाई गई थी. वे दोपहर का भोजन करने के लिए नेशनल हाइवे के किनारे एक ढाबे पर रुके हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो जवानों की जान चली गई. 10-15 जवान घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.
#WATCH | Gopalganj, Bihar: Two jawans died and 10-15 were injured in a massive collision between a bus of security personnel on election duty and a container.
Gopalganj SP Swarn Prabhat says, “They were on election duty. They had stopped at a Dhaba at the side of the highway to pic.twitter.com/szRh43Tahw
— ANI (@ANI) April 28, 2024
3 बस में सवार होकर जवान जा रहे थे सुपौल
गोपालगंज पुलिस लाइन परिसर से 242 जवान तीन बस में सवार होकर चुनाव कराने सुपौल जा रहे थे. इस बीच, बस में सवार जवानों ने बरहिमा मोड़ के नजदीक नेशनल हाइवे-27 के किनारे रुक कर ढाबे में खाना खाने के लिए उतरे हुए थे. कुछ जवान बस में ही बैठे हुए थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई.
मृतक जवानों की हुई पहचान
हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि पवन महतो व अशोक उरांव नाम के जवानों की हादसे में जान गई है. हादसे के बाद गोपालगंज के डीएम मोहम्मद मकसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात भी घटना स्थल पर पहुंच गए.