बिहार में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2…

0
बिहार में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2…
बिहार में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 जवानों की मौत; 15 घायल

चुनाव में लगी थी जवानों की ड्यूटी (फाइल फोटो)

बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. बस में सवार दो जवानों की मौत हो गई. हादसे में 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए ये जवान बस में सवार होकर गोपालगंज पुलिस लाइन से सुपौल जा रहे थे.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इन जवानों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव पर लगाई गई थी. वे दोपहर का भोजन करने के लिए नेशनल हाइवे के किनारे एक ढाबे पर रुके हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो जवानों की जान चली गई. 10-15 जवान घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

3 बस में सवार होकर जवान जा रहे थे सुपौल

गोपालगंज पुलिस लाइन परिसर से 242 जवान तीन बस में सवार होकर चुनाव कराने सुपौल जा रहे थे. इस बीच, बस में सवार जवानों ने बरहिमा मोड़ के नजदीक नेशनल हाइवे-27 के किनारे रुक कर ढाबे में खाना खाने के लिए उतरे हुए थे. कुछ जवान बस में ही बैठे हुए थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई.

मृतक जवानों की हुई पहचान

हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि पवन महतो व अशोक उरांव नाम के जवानों की हादसे में जान गई है. हादसे के बाद गोपालगंज के डीएम मोहम्मद मकसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क