चीन में बड़ा हादसा, जहाज पुल से टकराया, तीन लोगों की मौत | china big accident plane… – भारत संपर्क

0
चीन में बड़ा हादसा, जहाज पुल से टकराया, तीन लोगों की मौत | china big accident plane… – भारत संपर्क

चीन के गुआंगझोऊ शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा सामने आया, जहां एक कंटेनर जहाज की टक्कर के बाद पुल का कुछ हिस्सा ढह गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे में पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. हादसे के बाद पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि हादसे के बाद पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर दूर गुआंगझोऊ के नान्शा जिले में यह हादसा हुआ है. जहाज के टकराने से लिक्सिंशा पुल का कुछ हिस्सा ढह गया. पुल का हिस्सा ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग लापता हैं.

बीजिंग न्यूज के मुताबिक जहाज के कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहाज के पुल से टकराने के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और जहाज के कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

पांच वाहन हुए क्षतिग्रस्त

जिस वक्त यह हादसा सामने आया, उस समय पुल पर मौजूद पांच गाड़ियां भी इस हादसे की चपेट में आ गईं. गुआंगझोऊ बस कंपनी ने कहा कि जब उनकी बस पुल से नीचे गिरी तो उसमें केवल चालक सवार था. घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद है लेकिन घटना से हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है. घटना के बाद पुल में बड़ी दरार के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. द्वीप पर मिंजियान गांव की ग्राम पार्टी के सचिव झोंग वेइहोंग ने कहा कि निवासियों के लिए यात्रा करने के लिए नौका का विकल्प उपलब्ध है. .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UIDAI से कनेक्ट हुई एलन मस्क की स्टारलिंक, बिना आधार के नहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा| *ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क