गोपालगंज में नए साल पर बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे में फटा सिलेंडर, 12 मजदूर…

0
गोपालगंज में नए साल पर बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे में फटा सिलेंडर, 12 मजदूर…
गोपालगंज में नए साल पर बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे में फटा सिलेंडर, 12 मजदूर घायल... 90% तक झुलसे

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां साल के पहले दिन ईंट भट्ठे में सिलेंडर फट गया. इस कारण वहां काम कर रहे दो बच्चों समेत 12 मजदूर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी को गोपालगंज अस्पताल ले जाया गया. 5 मजदूर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे थे, जिन्हें पटना रेफर किया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. दुर्घटना में जख्मी मजदूरों में छोटू राम (30), नीतिन कुमार (8), अंकित कुमार (3) , अजय राम (40), सुशील कुमार (40) और सुशील सिंह (8) सहित अन्य मजदूर शामिल हैं. सभी को इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया.

60 से 90 प्रतिशत तक झुलसे मजदूर

ये भी पढ़ें

ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि आग में झुलसे पांच मजदूरों को पटना रेफर किया गया है. आग से झुलसे लोग साठ से नब्बे प्रतिशत जल गए हैं. जख्मी मजदूरों ने बताया कि कर्कटनुमा कमरे में खाना बन रहा था. वहीं पास में सभी मजदूर और बच्चे लकड़ी का अलाव जला कर ताप रहे थे. इस दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए.

कई किलोमीटर तक आई धमाके की आवाज

सिलेंडर फटने के बाद जोरदार आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. आनन -फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक से जख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि ईंठ भठ्ठे पर गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन मजदूर व बच्चे झुलसे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब| छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा राजिम कुंभ कल्प :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क