Big Billion Day Sale: गूगल पिक्सल 8 आधी कीमत में, पिक्सल 8 प्रो पर मिलेगी इतनी… – भारत संपर्क

Big Billion Day Sale: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, अमेजन की तरह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन सेल लाइव कर दी है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में बहुत सारे प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आप गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन अच्छी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Google Pixel 8 पर डिस्काउंट
गूगल ने बीते साल पिक्सल 8 फोन को लॉन्च किया था, तब इस फोन की प्राइस 75,999 रुपए थी. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आप पिक्सल 8 फोन को आधी कीमत यानी 50 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 37,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 8 Pro पर डिस्काउंट
गूगल पिक्सल 8 प्रो फोन पर भी बिग बिलियन डे सेल में डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, लेकिन ये छूट पिक्सल 8 की तरह नहीं है. पिक्सल 8 प्रो फोन को गूगल ने 1,06,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जिसे आप फिलहाल 18 फीसदी के डिसकाउंट पर केवल 86,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Google Pixel 8: स्पेसिफिकेशंस
गूगल पिक्सल 8 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.2 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज दी गई है.
यह भी पढ़ें-पैसा वसूल है पानी गर्म करने का ये गैजेट, कम खर्च में पूरी होगी जरूत
Google Pixel 8: चिपसेट और कैमरा
परफॉर्मेंस के लिए टेंसर G3 चिपसेट और टाइटन M2 कोप्रोसेसर की सपोर्ट दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, और 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 27W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,575mAh बैटरी की सपोर्ट दी गई है.
यह भी पढ़ें-अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में करें सर्दी की तैयारी, गीजर और हीटर पर मिल रहा है झोला भरकर डिस्काउंट
पिक्सल 8 में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS के साथ आता है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.