अनिल अंबानी को तगड़ा झटका, इस कंपनी में तीन महीने में इतना…- भारत संपर्क


अनिल अंबानी Image Credit source: PTI
अनिल अंबानी का समय ठीक नहीं चल रहा है. उनकी कंपनियों को लगातार नुकसान हो रहा है. यह नुकसान तिमाही दर तिमाही और साल दर साल बढ़ता जा रहा है. रिलायंस इंफ्रा के तिमाही नतीजों में कुछ इसी तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले बढ़कर करीब दोगुना हो चुका है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर भी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंफ्रा के तिमाही आंकड़ें क्या बयां कर रहे हैं.
कंपनी के घाटे में इजाफा
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि अधिक खर्चों के कारण दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 421.17 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसे 267.46 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. इसका मतलब है कि कंपनी के घाटे में बीते एक साल में 100 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. जोकि कंपनी के लिए काफी चिंता विषय बन गया है.
कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा
हालांकि, कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 4,224.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,717.09 करोड़ रुपए हो गई. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 5,068.71 करोड़ रुपए हो गया. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें
कंपनी शेयरों में मामूली गिरावट
अगर बात शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की करें तो मामूली गिरावट देखने को मिली है. आंकडों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 212.90 रुपए पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर 205.65 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया. वैसे कंपनी का मार्केट कैप 8433 करोड़ रुपए है.