टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान ने लिया बड़ा फैसला -… – भारत संपर्क

0
टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान ने लिया बड़ा फैसला -… – भारत संपर्क

New Zealand Captian Sophie Divine
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3 अक्टूबर से यूएई में होना है. इस टूर्नामें न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की अनुभवी कप्तान और ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने टूर्नामेंट के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वो टी20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं करेंगी. सोफी ने वर्कलोड कम करने की मकसद से ये अहम फैसला लिया है. वो चाहती हैं कि अपने खेल पर फोकस करें और साथ ही टीम के लिए नए लीडर्स को तैयार करें. उन्होंने कहा है कि वो वनडे में कप्तानी जारी रखेंगी.
वनडे में जारी रहेगी कप्तानी
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन फिलहाल ने न्यूजीलैंड के लिए 56 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें 25 मैच में जीत मिली, वहीं 28 में हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा. सोफी को सबसे पहले 2014-15 में स्टैंड-इन कप्तान बनाया गया था. इसके बाद 2020 में पूरी तरह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. हालांकि, 4 साल कप्तानी करने के बाद अब वो इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करेंगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी नए कप्तान को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.
टी20 में शानदार प्रदर्शन
डिवाइन ने 2006 में डेब्यू किया था. उसके बाद से वो 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 3268 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वो न्यूजीलैंड की दूसरी बल्लेबाज हैं. फिलहाल वो फूट इंजरी से उबरने में लगी हुई हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
जड़ चुकी हैं सबसे तेज शतक
महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की स्टार क्रिकेटर सोफी के नाम पर ही है. उन्होंने 2021 में केवल 36 गेंद शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश कॉम्पिटीशन में सोफी ने ये कारनामा किया था. न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी में 9 छक्के और 9 चौके लगाए थे और 108 रना बनाकर नाबाद रही थीं. सोफी ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. डिएंड्रा ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 38 गेंद में शतक जड़कर ये कारनामा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CM योगी ने 12 घंटे में तलब की झांसी अग्निकांड की जांच रिपोर्ट, नवजातों की म… – भारत संपर्क| लखीसराय बाल फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन भी छाया ‘फिल्मी’ रंग, बच्चों संग…| MP में BJP की चुनावी गारंटी झूठी निकली, महाराष्ट्र को भी किया जा रहा गुमराह… – भारत संपर्क| गुरुनानक देव जी ने दिया समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिलासपुर में भी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु…- भारत संपर्क