जौनपुर में सपा को बड़ा झटका! पूर्व विधायक बाबा दुबे पार्टी छोड़ने का कर सकते… – भारत संपर्क

0
जौनपुर में सपा को बड़ा झटका! पूर्व विधायक बाबा दुबे पार्टी छोड़ने का कर सकते… – भारत संपर्क

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व विधायक ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे. (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक यहां बदलापुर विधानसभा (364) से सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे उर्फ ‘बाबा दुबे’ जल्द ही समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि 2009 में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रहते, बाबा दुबे ने बसपा से नाता तोड़कर और सपा का दामन थाम लिया था.
दरअसल 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बदलापुर विधानसभा से बाबा दुबे पर दांव लगाया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि इसी क्षेत्र के बरौली गांव के मूल निवासी ओमप्रकाश उर्फ बाबा दुबे साल 2017 में सपा के टिकट पर उन्हें करारी हार मिली थी.
सपा छोड़ने की तैयारी में बाबा दुबे
वहीं सूत्रों के अनुसार अब एक बार फिर बाबा दुबे ने सपा छोड़ने का मन बना लिया है. ऐसे में इस निर्णय से जौनपुर और पूर्वांचल के अधिकांश जनपदों में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होना तय माना जा रहा है. सपा को वर्तमान लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भी यह बड़ा झटका साबित होगा.
सपा प्रत्याशी के खिलाफ नाराजगी
क्षेत्र में चर्चा है कि सपा को बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर में प्रत्याशी बनाकर थोपना बहुत भारी पड़ा है. बाबू सिंह कुशवाहा के ऊपर दर्जनों भ्रष्टाचार और आपराधिक मुकदमे सहित उनकी जेल यात्रा केंद्र में कांग्रेस और राज्य की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के रहते हुई थी. बेल पर बाहर बाबू सिंह कुशवाहा को आज उन्हीं दोनों पार्टियों ने इंडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उतारने से जिले में काफ़ी जन आक्रोश है.
पूरी ताकत से करेंगे जनसेवा
वहीं 2012-2017 के दौरान विधायक रहते बाबा दुबे ने बदलापुर विधानसभा की पूरे प्रदेश में न्यूनतम अपराध दर और भ्रष्टाचार मुक्त वाले प्रगतिशील विधानसभा की पहचान बनाई. बाबा दुबे ने वाराणसी में आयोजित प्रेस वार्ता में अपने 75000 से ज़्यादा सदस्यों वाले बाबा मित्र परिषद परिवार, क्षेत्र, समर्थकों और शुभचिंतकों के इच्छा अनुरूप निर्भीक, स्वच्छ और बेदाग राजनीति पूरी ताकत के साथ आगे भी करते रहने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क