*Big breaking:– भाजपा समर्थित शांति भगत बने नए जिला पंचायत अध्यक्ष,…- भारत संपर्क

जशपुरनगर,जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर फिर एक बार भाजपा का कब्जा हो गया है।भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत के जशपुर विधायक बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त था।आज सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई।जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से शांति भगत और काँग्रेस से पूर्व विधायक रामपुकार सिंह की पुत्री आरती सिंह उम्मीदवार थीं।मतदान के बाद भाजपा उम्मीदवार शांति भगत को 9 और आरती सिंह को 4 मत प्राप्त हुए।मतगणना के बाद जिला पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर आतिशबाजी की।