*Big breking:-पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का भाजपा के पक्ष में धुँवाधार…- भारत संपर्क

0
*Big breking:-पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का भाजपा के पक्ष में धुँवाधार…- भारत संपर्क

जशपुर:-7 मई को होने वाले चुनाव के लिए कद्दावर जनजाति भाजपा नेता छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का चुनावी दौरा जोरों पर देखा जा रहा है।आज मंगलवार को पूर्व मंत्री भगत अपने दल बल के साथ सन्ना पाठ क्षेत्र का धुँवाधार दौरा किया।जिसमें रायगढ़ लोकसभा में भाजपा के प्रत्यासी राधेश्याम राठिया को जिताने और देश को मजबूत बनाने नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से बनाने की बात कही।श्री भगत आज डुमरकोना,छिछली,एकम्बा, मरंगी,फुलझर,चम्पा,नन्हेंसर गांव के दौरे में थे और सभी गांव में भारी संख्या में लोगों का उत्साह दिखा।वहीं पूर्व मंत्री आज रात्रि विश्राम सन्ना में ही करेंगे।जहां पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के साथ आज क्षेत्रीय समाजसेवी नेता राजु गुप्ता,नयु राम भगत, चंद्रदेव ग्वाला,सुखलाल यादव,राकेश गुप्ता,संतन यादव,सिंकंदर भगत,धनुषधारी कोरवा सरपंच,जगमोहन राम के साथ जनजाति सुरक्षा मंच की भारी टीम मौजूद थी।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री वर्तमान में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच राष्ट्रीय संयोजक हैं जिनके नेतृत्व में पूरे देश के अंदर आदिवासियों प्रमुख मांग डिलिस्टिंग का आन्दोलन चलाया जा रहा है।वहीं सरगुजा सम्भाग के अंदर इनका भारी दबदबा देखा जाता है श्री भगत को केंद्र सरकार द्वारा Y-श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।वहीं पूर्व मंत्री कल पुनः सन्ना क्षेत्र के ही झपरा,चेपराकोना,हर्राडीपा, कमारिमा गांव में भाजपा के पक्ष में दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क