*big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क

*जशपुरनगर* साप्ताहिक बाजार में दिन-दहाड़े दो अज्ञात आरोपितो ने दिन-दहाड़े साप्ताहिक बाजार में एक व्यवसायी से कट्टा अड़ा कर 45 लाख रूपये लूट लिए। घटना की सूचना पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के सोनक्यारी की है। जानकारी के अनुसार सोनक्यारी में गुरूवार को साप्ताहिक बाजार में पीड़ित व्यवस्यी शुभम गुप्ता हर सप्ताह की भांति दुकान लगाए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बाजार लगने के बाद से ही दो अज्ञात युवक पीड़ित व्यवसायी के दुकान के आसपास मंडरा रहे थे। अचानक इनमे से एक युवक शुभम गुप्ता के पास आया और कट्टा अड़ा कर गल्ला में रखे हुए 45000 रूपये को लूट लिया और अपने साथी के साथ फरार हो गया। सन्ना थाना प्रभारी बृजेश यादव ने घटना की पुष्टि की है। फरार हुए आरोपितो को पकड़ने के लिए पुलिस नाकाबंदी करने में जुटी है।