*Big Breking jashpur:-पागल कुत्ते के हमले से एक दर्जन लोग घायल,पांच नाबालिक…- भारत संपर्क

0
*Big Breking jashpur:-पागल कुत्ते के हमले से एक दर्जन लोग घायल,पांच नाबालिक…- भारत संपर्क

*(सजन बंजारा की रिपोर्ट)*

जशपुरनगर,कोतबा:-लावारिस पागल कुत्ते के काटने से एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हुये है.घटना लगभग 9 बजे की बताई जा रही हैं।
एक दर्जन लोगों में पांच बच्चे शामिल हैं.जिनको आंख-मुंह को काटकर बुरी तरह घायल किया है.घटना के बाद छः लोगों को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जिसमें दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल जशपुरनगर भेजा गया है।शेष लोंगो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पागल कुत्ते को पिट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के अनुसार इस घटना में सूरज कुंवर 60 साल महिला,रमेश प्रधान 26 वर्ष,नितेश प्रधान 5 साल,रजनी चौहान 11 साल,नगन कुमार 5 साल,तन्मय कुमार 12 साल शामिल हैं. इनके साथ ही अन्य छह लोग घायल हुये है।

महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह से ही इस घटना घटित से लोग सहमे हुए है.कोतबा स्थित सतिघाट धाम में जलाभिषेक करने पहुँचे लोग भी इस घटना से भयभीत है।
मामले को लेकर पत्थलगांव बीएमओ जेम्स मिंज ने बताया कि छह लोगों की जानकारी हुई है.वे लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा दाखिल हुये थे.सभी को एन्टी रेबीज दिया गया है.दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क