*Big Breking jashpur:-स्टेट बैंक में दीवार तोड़कर सेंधमारी,कैश कक्ष में ताला…- भारत संपर्क

0
*Big Breking jashpur:-स्टेट बैंक में दीवार तोड़कर सेंधमारी,कैश कक्ष में ताला…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-भारतीय स्टेट बैंक शाखा पत्थलगांव में बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दीवार तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास किया.कैश काउंटर में ताला तोड़ने में असफल होने के कारण चोरों ने बैंक के अहम दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया.हालांकि पुलिस की गश्त टीम ने धुंआ देखकर फायर बिग्रेट के सहारे आग पर काबू पा लिया घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।

असफल चोरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद होने और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि पत्थलगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है।फिलहाल बैंक स्टाफ के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस की गश्त पार्टी को बैंक में धुंआ दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी पत्थलगांव भानु प्रताप चंद्राकर,प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,विशाल गुप्ता,आरक्षक शैलेन्द्र सिंह,भवानी लाल कहरा, आशेसन प्रभात टोप्पो समेत अन्य स्टाफ पँहुचे।

तत्काल बैंक मैनेजर को बुलाया गया फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…