*Big breaking jashpur:- लाल गाड़ी से आए तीन आफत और बच्चों को जबरजस्ती खिला…- भारत संपर्क

जशपुर/सन्ना: – जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि हर्राडिपा गांव के बच्चों को अज्ञात लाल रंग के बड़ी गाड़ी से तीन व्यक्ति आए और कुछ ऐसा चीज जबरजस्ती बच्चों को खिला दिए जिसके बाद वहां से वो लोग भाग गए और बच्चे फिर तुरंत बीमार पड़ने लगे और तीनों बच्चे उल्टी करने लगे जिसके बाद परिजन सूचना पाते ही बच्चों को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और प्राथमिकी इलाज शुरू कर दिया गया।बच्चों का हालत अभी ठीक बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्र के जनपद सदस्य राकेश गुप्ता हॉस्पिटल पहुंच गए और बच्चे का हाल चाल जाना वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी अच्छे से इलाज करने की बातें कही और उक्त घटना की सूचना राकेश गुप्ता ने थाना प्रभारी सन्ना दिया और मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछ ताछ किया और मामले की जांच शुरू कर दिया है।