*Big Breking jashpur:-शॉर्ट सर्किट से मुर्गा फॉर्म में लगी आग,हजारों देशी व…- भारत संपर्क

0
*Big Breking jashpur:-शॉर्ट सर्किट से मुर्गा फॉर्म में लगी आग,हजारों देशी व…- भारत संपर्क

 

सजन बंजारा की रिपोर्ट

कोतबा,जशपुरनगर:-चौकी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1भालुखार में संचालित मुर्गा फॉर्म में आज ग्यारह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण बनाये गये फार्म हाउस पूरी तरह जलकर खाख हो गया.इसके साथ ही हजारों जिंदा चूजा और विभिन्न प्रजाति की मुर्गियां जलकर राख हो गया है।

जानकारी के अनुसार कोतबा के वार्ड क्रमांक 1 भालूखार में पुआल और प्लास्टिक ढक कर राजेश सोनी नामक युवक पिछले तीन चार सालों से संचालित कर अपना रोजगार करता था.

यहां विभिन्न प्रकार के देशी नस्ल, टर्की,और विदेशी नस्ल की छोटे बड़े मुर्गियां पाली जा रही थी.बताया जा रहा है कि यहां सीसी टीवी भी लगाया गया था.और उसके रहने खाने के इंतजाम भी बनाया गया था.जो सभी जलकर खाख हो गया.

यहाँ के शशि कुमार यादव ने बताया कि उनका घर के महज चंद दूर में उनका घर है.उन्होंने बताया कि जब आग तेज हुई और मुर्गियां चिल्लाने लगी उसी आवाज को सुनकर लोग एकत्रित हुये. उन्होंने बताया कि लकड़ी और लोहे के एंगल से चारों ओर पुआल और तिरपाल ढक कर उसके नीचे चारों ओर लोहे के जाली लगाकर मुर्गियों को पाली जाती थी.लेकिन इस घटना में एक भी मुर्गियां बाहर नही भाग पाई सभी जलकर खाख हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहाँ देखरेख के लिये एक व्यक्ति को रखा गया था. आज जैसे ही वह साफ सफाई कर मुर्गियों को दाना पानी देकर घर निकला इसी दौरान हवा चली और शॉर्ट सर्किट हुआ.शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग पुआल में आ गिरा और चारों ओर आग की लपेटें फैल गई.वहां कुछ भी चीज नही बचा सब जलकर खाख हो गया है।
लोगो का कहना है कि इस घटना में किसी अन्य अपराधी लोगों का हाथ नही है.यह शॉर्ट सर्किट से ही फॉर्म में आग लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ. संजय अनंत होंगे अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता- भारत संपर्क| UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 15 मई तक करें…| सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…- भारत संपर्क| 800 करोड़ी ‘छावा’ में संभाजी, अब इस ओलंपियन का किरदार निभाएंगे Vicky Kaushal? पर… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …