Big breaking jashpur:- तेज रफ्तार ऑटो ने चार स्कूली छात्रा को रौंदा, हादसे…- भारत संपर्क

0
Big breaking jashpur:- तेज रफ्तार ऑटो ने चार स्कूली छात्रा को रौंदा, हादसे…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के चार छात्राओ पर तेज रफ्तार ऑटो चालक ने लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूली बच्चियों को ठोकर मार दिया जिससे चार स्कूली बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया,
मिली जानकारी अनुसार पत्थलगांव के स्वामी आत्मानंद स्कुल से छुट्टी के बाद पैदल चल रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दिया, हादसे में 3 छात्रा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है वही एक छात्रा को मामूली सी चोट आई है , जिनका पत्थलगांव सिविल अस्पताल में उपचार जारी है.घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लंजियापारा शराब दुकान के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधूरे रिश्ते की पूरी दास्तां… फूफेरी बहनों ने खाई थीं साथ जीने मरने की कस… – भारत संपर्क| हमारी सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे… वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव…| रील के चक्कर में बिगड़ गया सीन, एक गलती के कारण तेज लहर के साथ बह गई लड़की| ‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क