*Big Breaking jashpur:-शिक्षक के स्थांतरण से नाराज हजारों छात्र-छात्राओं ने…- भारत संपर्क

0
*Big Breaking jashpur:-शिक्षक के स्थांतरण से नाराज हजारों छात्र-छात्राओं ने…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर,कोतबा:-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थांतरण से नाराज होकर सुबह से धरने पर बैठ गए हैं।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक का स्थांतरण न्याय संगत नही बल्कि उनके भविष्य से खिलवाड़ हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे एकल शिक्षक है।जो इंग्लिश मीडियम के लेक्चरर है।अभी दो माह बाद उनके बोर्ड परीक्षा होने है।ऐसे अवस्था मे उनका स्थांतरण करना उनके भविष्य को अंधकारमय में धकेलना हैं।

विदित हो कि फिल्मोंन एक्का को लेकर बच्चों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन यह पहली बार देखी जा रही हैं. उनके स्थांतरण को लेकर बच्चों में इतना विरोध प्रदर्शन और नाराजगी देखी जा रही हैं. आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही इनका स्थांतरण आदेश महानदी रायपुर से जारी हुआ है।
जिसके विरोध में हजारों बच्चें स्कूल गेट के सामने बैठकर आंदोलन कर रहें है.इनके आंदोलन से आवाजाही के साथ ही पालको के जमवाड़ा का हुजूम हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस चौकी के प्रभारी मौजूद है.लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…