*Big breaking jashpur:– अचानक गांव में आ धमका दंतैल हाथी, मची अफरा तफरी, वन…- भारत संपर्क

कांसाबेल।अभी अभी बड़ी खबर जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र से आ रही है,यहां के ग्राम नकटीमुंडा, पतरतोरा क्षेत्र में अचानक एक दंतेल हाथी आ धमका ,गांव में हाथी की आने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई,मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है।वहीं रेंजर प्रभावती चौहान के निर्देश पर वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंच कर लोगों को दंतैल हाथी सावधानी बरतने के साथ साथ सतर्क रहने की अपील की जा रही है।बताया जा रहा है की घटना अभी 8 बजे की है जहां दंतैल हाथी घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।