*big breaking jashpur:- उफ्फ कोई मां इतनी क्रूर भी हो सकती कि शर्म भी…- भारत संपर्क

जशपुर/बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान एक निर्दयी माँ ने नवजात बच्ची को नदी किनारे जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया. नवजात शिशु के रोने की आवाज जब राहगीरों ने सुनी तो इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी.
मिली जानकारी अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के राजपुरी नदी के किनारे सन्ना मार्ग पर झाड़ियों में नवजात बच्ची सफेद कपड़े में लिपटी मिली. जिस पर चींटियों का झुंड लिपटा हुआ था.नवजात बच्ची के शरीर से चीटियों के काटने से खून निकल रहा था और वह रोए जा रही थी। सूचना मिलते ही बच्ची को बगीचा पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मानवता को शर्मसार करने वाली मां को लोग कोस रहे हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।