*Big Breking jashpur:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर…- भारत संपर्क

0
*Big Breking jashpur:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर,कोतबा:-सुबह सात बजे से शिक्षक के स्थांतरण को लेकर अचानक हंगामा कर चक्काजाम कर अपना विरोध जता रहे बच्चों के पास अभी दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी न जनप्रतिनिधि धरना स्थल नही पहुंचे हैं.हालात ऐसे बनी हुई है के बच्चे चिलचिलाती धूप में चक्कर खाकर गिर रहे हैं।उसके बावजूद अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
छात्र छात्राओं के हंगामा और आंदोलन को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक अपनी जिद पर अड़े रहेंगे।
बागबहार नायाब तहसीलदार के समझाईस के बाद बच्चें अपनी जिद पर अड़े हुए है।
उनका एक मात्र मांग है कि शिक्षक फिल्मोंन एक्का को हर हाल में स्कूल से नही हटाया जाए जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो.उनका कहना है कि वे एकल ऐसे शिक्षक है जो हर क्लास के गतिविधियों पर ध्यान देते है।जिससे स्कूल में अध्यापन कार्य सुव्यस्थित रूप से संचालित रहता है।

*पालक कर रहे अपने-अपने बच्चों की देखभाल..!*

हालात ऐसे निर्मित हो गई है कि बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चे की देखभाल करनी पड़ रही है।चिलचिलाती धूप में पसीने से लतपथ भूख तड़प रहे बच्चों को पानी बिस्किट की व्यवस्था कर उनकी सेहत का ख्याल रख रहें है।पालको का कहना है कि बच्चो की मांग जायज है तो निश्चित ही इस पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…| *”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क